नागदा बिग ब्रेकिंग- कंटेनमेंट एरिया में अवैध घुसपैठ करने और लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पार्षद प्रतिनिधि फ़िरोज़ आज़म के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्घ


नागदा थाना क्षेत्र का मामला शहर में मची खलबली थाना प्रभारी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पहले से ज्यादा अब सख्ती से पेश आ रहे। लापरवाही करने पर पुलिस चलाएगें डंडा । श्रीमान कलेक्टर महोदय उज्जैन के द्वारा  नई दिल्ली नागदा को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया, उक्त कंटेनमेंट एरिया में बिना अनुमति के फिरोज आजम पिता अजीज आजम निवासी प्रकाश नगर नागदा का मुनीर पिता अब्दुल लतीफ निवासी एप्रोच रोड के सहयोग से उसके मकान से घुसकर पीछे वाले दरवाजे से कंटेनमेंट एरिया में पहुंचकर लोगों से संपर्क किया बाद मुनीर के मकान के पीछे गेट से निकलकर एप्रोच रोड नागदा  आया। समाज में संक्रमण फैलाने की संभावना तथा  श्रीमान कलेक्टर महोदय उज्जैन के आदेश का उल्लंघन करने पर अपराध पंजीबद्ध कर फिरोज आजम पिता अजीज आजम को गिरफ्तार किया तथा वाहन क्रमांक MP13-CC-4589 चलाकर प्रकाश नगर से आने पर एप्रोच रोड से उक्त वाहन को जप्त किया गया। नागदा थाना क्षेत्र का मामला  पटवारी अनिल कुमार शर्मा तहसील नागदा की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा ने सज्ञान में लेकर धर दबोचा पार्षद प्रतिनिधि को 1. फिरोज पिता अजीम आजम निवासी प्रकाश नगर नागदा तथा 2. मुनीर पिता अब्दुल लतीफ निवासी एप्रोच रोड नागदा के विरुद्ध थाना नागदा में अपराध क्रमांक 129/2020  धारा 188, 269, 270 भादवि पंजीबद्ध किया गया।


टी आई श्याम चंद्र शर्मा