मुख्यमंत्री चौहान, संभागायुक्त, कलेक्टर एवं एस एस पी ने दिवंगत श्री पाल को दी श्रद्धांजली
उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से लड़ते हुए कर्त्तव्य की बलिवेदी पर प्राण त्याग देने वाले उज्जैन के नीलगंगा थाना के थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल को विनम्र श्रद्धांजली दी है। उन्होंने कहा है कि ईश्वर श्री पाल की पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में दिवंगत यशवंत पाल के परिवार के साथ वे स्वयं और पूरा प्रदेश खड़ा है। शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपये, असाधारण पेंशन, बेटी फाल्गुनी को पुलिस उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति और स्व.पाल को मरणोपरान्त कर्मवीर पदक से सम्मानित किया जायेगा। गौरतलब है कि वैश्विक कोविड-19 महामारी के दौरान उज्जैन जिले के कोरोना कंटेनमेंट एरिया अंबर कॉलोनी थाना नीलगंगा क्षेत्र के अन्तर्गत निरन्तर अपनी जनसेवा के दौरान आमजन की रक्षा करते हुए अपने जीवन की परवाह किये बगैर उत्कृष्ट कार्य निर्वहन करते हुए थाना प्रभारी नीलगंगा निरीक्षक श्री यशवंत पाल उपचार के दौरान मंगलवार 21 अप्रैल को प्रात: 5 बजे इन्दौर के अरबिंदो अस्पताल में कोरोना से लड़ते-लड़ते शहीद हो गये। उज्जैन सहित प्रदेश के समस्त नागरिकों ने निरीक्षक स्व.पाल जैसे कर्त्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और कर्मवीर कोरोना योद्धा को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया है।


नीलगंगा थाने में पदस्थ पुलिस के जांबाज अधिकारी यशवंत पाल का कोरोना वायरस संक्रमण होने के बाद आज उपचार के दौरान इन्दौर में दु:खद निधन हो गया। संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा एवं कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने पुलिस अधिकारी श्री पाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में उनके द्वारा पूरे मनोयोग एवं निडरता से कार्य किया गया। संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में सभी लोग उनके साथ हैं।