मध्यप्रदेश कोरोना के 154 मरीज, इंदौर में कोरोना मरीजो का शतक

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में अबतक इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 154 पहुंच गई है. जबकि इस जानलेवा बीमारी से कुल 8 मौतें हो चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो की मानें तो राज्य में इस महामारी से ग्रसित 30 लोगों के स्वास्थ्य में तेजी के साथ सुधार हो रहा है. एक दिन बाद- एक और रिपोर्ट आने के बाद इन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी. वहीं, कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए शासन-प्रशासन युद्ध स्तर पर काम रहा है. राज्य प्रशासन संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों और सामाजिक वर्करों की मदद ले रहा है.


इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामला- मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला इंदौर है. अकेले इंदौर में अब तक कुल 112 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि भोपाल में 9, ग्वालियर- 2, जबलपुर- 8, शिवपुरी- 2, उज्जैन- 7, खरगौन- 1, मुरैना- 12 और छिंदवाड़ा में 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुका है.