कोरोना से उज्जैन में तीसरी मौत- दानी गेट निवासी लक्ष्मी बाई की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

उज्जैन।  के दानी गेट निवासी लक्ष्मी बाई पति अशोक आयु 55 वर्ष की मृत्यु  3  अप्रैल  को सॉस लेने में तकलीफ के कारण हुई थी ।  उक्त महिला की   रिपोर्ट  कोरोना  पॉजिटिव आई  है । कलेक्टर  श्री  शशांक  मिश्र ने  बताया  कि  उक्त मृतक महिला के संपर्क में जो भी व्यक्ति रहा हो वह सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग को अथवा टोल फ्री नंबर 104 पर फोन कर सूचित करें तथा स्वयं को होम आइसोलेशन में रखें। होम आइसोलेशन अर्थात घर में रहकर परिवार के अन्य लोगों के संपर्क में न रहें एवं अलग से किसी एक कमरे में रह कर रहे । साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार अथवा कोरोनावायरस के  लक्षण पाए जाने पर तुरंत 104 नंबर पर सूचित करें अथवा स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें .