उज्जैन। कोरोना के दिन ब दिन घातक होते देख जिला प्रशासन को अपनी तैयारियो में कुछ बदलाव लाना पड़े, शहर को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु वैसे तो नगर निगम द्वारा निरंतर छिड़काव एवं फागिंग कार्य किया जा रहा है, किन्तु इसी क्रम में शुक्रवार को नगर निगम कंट्रोल रूम आगर रोड से लगभग 40 से ज्यादा ट्रैक्टरों के माध्यम से शहर के विभिन्न मार्गों पर छिड़काव कार्य आरंभ किया गया।सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मीना विजयजोनवाल, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मुंडला द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इन स्प्रे वाहनों को रवाना किया। कृषि उपज मंडी के सहयोग से प्राप्त इन ट्रेक्टर वाहनों में नगर निगम द्वारा कीटनाशक दवा इत्यादि का उपयोग कर इनसे स्प्रे कार्य कराया जा रहा है।
कोरोना की घातक बल्लेबाज़ी देख, प्रशासन ने बदली अपनी फील्डिंग, कोरोना को आउट करने के लिए अपनाई नई रणनीति