उज्जैन। एक तरफ जहां कोरोना का कहर मचा हुआ है सब ज़िम्मेदार अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगी है वही एक और रोज़ आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को खामियां शहर के सामने आर रही है। ऐसा ही एक वाक्य सामने आया जब शहर के सैफी मोहल्ला निवासी 36 के अज़ीज़ जीनवाला को शहर के एक अखबार द्वारा मृत घोषित किया गया था, इसी घटना का खंडन करने और अपने जीवित होने का प्रमाण देने के लिए खुद अज़ीज़ के द्वारा एक वीडियो बनाकर सोशियल मीडिया पर डाल गया जो खूब वायरल हो रहा है।
इस विडियो में अज़ीज़ द्वारा बताया गया कि वह जिंदा है और किस से आरडी गार्डी के स्टॉफ के रवैये से परेशान है उसे कभी पॉजीटीव वार्ड तो कभी नेगवटिव वार्ड में पहुंचा दिया जाता है.... और भी कुछ कहा अज़ीज़ ने जो आप खुद सुनिए इन वीडियो में......