उज्जैन/नागदा (राकेश शर्मा)। नागदा में कलेक्टर, एस.पी. के आने के बाद सूरज की पहली किरण के साथ प्रशासन हुआ पहले से ज्यादा अलर्ट नायब तहसीलदार,निर्देश पर पटवारी सख्ती पेश से फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। नागदा पुरे शहर में चप्पे चप्पे पर चौराहों पर पूरा प्रशासन तैनात राजस्व की टीम भी शामिल नायब तहसीलदार की गाडिय़ां निरंतर मुख्य बाजार और वार्ड में घूमते नजर आ रही है और कहीं पर भी सोशल डिस्टेंस बे बजह मोटर साइकिलों से घूमना पाए जाने पर उन लोगों को सख्ती से फटकार लगा रहे कुछ लोगों की गाडिय़ों की चाबियां निकलवा कर गाड़ी वही खड़ी करवाकर पैदल घर की और रवाना कर दिया।जिससे उन्हें यह सबक मिले लॉक डाउन का उल्लंघन करने से कार्यवाही हो सकती हे उनकी इस लापरवाही की वजह से शहर में इस गंभीर बीमारी का प्रकोप शहर वासियों में बढ़ सकता है सुरक्षा के लिए पूरा प्रशासन लगा हुआ है विशेष स्वास्थ विभाग, पुलिस प्रशासन, और राजस्व विभाग, नगर रक्षा समिति की टीम घूम रही है ।बस स्टैंड ,बीच बाजार ,बैंक ,बिना परमिशन के दुकान खुली होने पर सील कर कार्यवाही करना, कहीं पर भी भीड़ जमा होना या सोशल डिस्टेंस कि लापरवाही पर तहसीलदार सलोनी पटवा और अन्नू जैन द्वारा अपने अमले के साथ सख्ती से पेश आ रही हे कुछ शहर की गतिविधियां लापरवाही मीडिया को नजर आने पर अधिकारी के संज्ञान में देने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर उस जगह कार्रवाई करते नजर आए सोशल डिस्टेंस का बिड़लाग्राम थाना क्षेत्र के पास पोस्ट ऑफिस के सामने लापरवाही बरते नजर आ रहे हैं प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद यहां पर भी कारवाई हो सकती है क्योंकि पोस्ट ऑफिस के अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान अग्नि साक्षी के संवाददाता द्वारा नागदा के प्रशासन को समय-समय पर मिली जानकारी अनुसार संज्ञान में दिया जाता है और प्रशासन उस पर विशेष रुप से संज्ञान लेती है ।
कलेक्टर, एस.पी. के नागदा नगर भ्रमण के बाद से पुलिस प्रशासन पहले से ज्यादा अलर्ट