उज्जैन। गार्ड अशोक की हत्या करने वाले मुख्य हमलावर शेरू को पुलिस ने रात में दबिश देकर पकड़ लिया। वह साथी गोविंद उर्फ गोटिया समेत एक अन्य के साथ आया था और जमीन पर गिरने के बाद भी गार्ड को निर्ममता से चाकू मारता रहा। उस पर कई वार किए जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। सीएसपी रजनीश कश्यप ने बताया हत्या के मुख्य आरोपी शेरू समेत एक अन्य को देर रात पकड़ लिया है। इससे पूर्व 30 मार्च को भी इसी तरह क्षेत्र के युवकों ने नीलगंगा थाने के पीछे बस्ती में राहुल परमार उर्फ हातिम की हत्या की गई थी।
हमलवार को तीन दिन पहले ही पुलिस ने अस्थायी जेल भेजा था
बदमाश के खिलाफ तीन दिन पहले ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे अस्थायी जेल भी भिजवाया था। पुलिस ने बताया कि राजकुमारी ने अशोक के खिलाफ ही यह सूचना दी थी कि उसका भाई घर के सामने अर्धनग्न घूमता है, जबकि पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि अशोक वहां आने वाले शेरू को लेकर आपत्ति लेता है, इसलिए बहन ने झूठी शिकायत कर भाई को फंसाने का प्रयास किया। पुलिस ने शेरू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए अस्थायी जेल भिजवाया था। जेल से आने के बाद से ही वह रंजिश रखे हुए था।
पत्नी बोलीं- आज तो दूध के पैसे भी देकर नहीं गए थे
घटना स्थल पर अशोक की पत्नी मंजू व बेटी तनू को पुलिस शिनाख्ति के लिए लेकर आई। यहां मां-बेटी बदहवास हो गई और जमीन पर गिर पड़ी। पुलिस ने दोनों को संभाला। बिलखते हुए मंजू ने कहा पति रोज दूध के पैसे देकर जाते थे, आज बिना पैसे दिए ही चले गए। मैं बाहर देखने भी आई लेकिन तब तक चले गए। मुझे लगा सुबह ड्यूटी से