जनता में भय पैदा करने के लिए शरारती तत्त्वों की नई-नई हरकतें, कागज़ में ईंट लपेटकर फेंकी

नागदा नायब तहसील सुश्री अनु जैन अपने रात्रि कालीन भ्रमण पर थी इस दौरान  उन्हें जानकारी लगी की नागदा नगर स्थित दयानंद कॉलोनी गली नंबर 3 में किसी शरारती तत्वों द्वारा जनता में भय पैदा करने के लिए ईट को अखबार में में लिपटकर पॉलिथीन में पैक कर चौराहे पर देखा गया है मौके पर नायब तहसीलदार सुश्री जैन एवं थाना प्रभारी  श्री श्याम सुंदर शर्मा जी  घटनास्थल पर पहुंचे वहां देखा गया कि किसी शरारती तत्व ईट को  अखबार में लिपटकर पॉलिथीन में पैक कर चौराहे पर रखा गया है इसके उपरांत पॉलिथीन को खोला एवं देखा गया कि किसी ने डराने हेतु  ईट को पेपर में लपेट रखा है उसे खोला गया तो ईट का होना पाया गया कोई भी ऐसी संध्या जनक स्थिति नहीं दिखी थाना प्रभारी महोदय ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि इस प्रकार कुछ समय पूर्व का नहीं है आप निश्चिंत रहें हम आपकी सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं आपको किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होने देंगे इसके उपरांत सभी निश्चिंत होकर अपने-अपने घरों में जाए।