बड़नगर ने किया STF का स्वागत फूल बरसाकर- देखे वीडियो खबर


बड़नगर। कोरोना का एपिसेंटर बन चुके बड़नगर में सुरक्षा और सावधानी की दृष्टी से स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की तैनाती बड़नगर में कर दी गई है। बड़नगर के हर प्रमुख चौराहों और मार्गो पर STF द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जिसका स्वागत स्थानीय लोगो ने फूल बरसाकर किया साथ ही उनके किये बिस्किट और चाय की भी व्यवस्था की।