नागदा। अभी-अभी , नागदा मेडिकल ऑफिसर कमल सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक को 21 लोगों के कोरोना वायरस संबंधी जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई। राहत देने वाली बात यह रही कि इन सभी 21 ही लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। इसमें 18 स्वास्थ्य विभाग के , बेरछा निवासी एक व्यक्ति , भय्यू नाम का शख्स व बादीपुरा निवासी कमरुद्दीन की रिपोर्ट नेगेटिव है।फि
फिलहाल सुरक्षित है बादीपुरा- जिन 21 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है उसमें बादीपुरा निवासी कमरुद्दीन की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है ज्ञात हो कि बादीपुरा का निवासी कमरुद्दीन घर पर ही अपना इलाज करवा रहा था, यह बात जैसे ही शहर में फैली तो आम लोग ओर प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी थी तत्काल उसे कोरोना संदिग्ध मान कर उज्जैन रैफर किया था फिलहाल अच्छी बात यह है कि कमरुद्दीन की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और बादीपुरा क्षेत्र फिलहाल सुरक्षित है।