10 और नए पॉजीटीव आए, डॉ महाडिक के भतीजे की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजीटीव

उज्जैन। प्राप्त रिपोर्ट में 10 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि अभी भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है यह सभी बड़नगर की है बड़नगर के वेद परिवार के छह और सदस्यों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है जबकि 2 डॉक्टर सहित दो अन्य युवक जो बैरागी परिवार के हैं उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस तरह अब उज्जैन जिले में 137 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं । दो और अन्य रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जो पूर्व से ही पॉजिटिव मरीज की है इनमें से एक का नाम यास्मिन है जबकि दूसरी पॉजिटिव रिपोर्ट डॉक्टर महाडिक के भतीजे नंदलाल महाडिक की आई है। इलाज के बाद इन दोनों के सैंपल लेकर पुनः जांच करवाने भोपाल भेजे थे जहां से पुनः इनकी जांच पॉजिटिव आई है। हालांकि अभी सीएमएचओ द्वारा देर रात तक कोरोना पॉजिटिव आए 10 लोगों के पुष्टि नहीं की गई थी।