उज्जैन में कोरोना की दस्तक मिला पहला पोसेटिव केस, कलेक्टर ने जारी किए कर्फ्यू के आदेश घर मे रहने की दी सलाह


उज्जैन 25 मार्च ।उज्जैन जिले में एक मरीज की कोरोना वायरस की   जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज का इलाज वर्तमान में एम वाय अस्पताल में चल रहा है  और  वह  फिलहाल  ठीक है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली ने बताया कि राबिया बी पति कुतुबुद्दीन निवासी  जानसापूरा उज्जैन  को विगत 22 मार्च को चैरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था ।उन्हें केवल 1 दिन ही सर्दी खांसी की बीमारी होना बताया गया ।उसी दिन मरीज को माधव नगर अस्पताल शिफ्ट कर लिया गया तथा माधवनगर  अस्पताल में  ट्रीटमेंट देने के बाद  के   दौरान  कोरोना  के लक्षण पाए जाने पर मरीज को  एम  वाय  अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया ।उल्लेखनीय है कि राबिया बी की आयु 65 वर्ष है तथा वे न तो विदेश गई है नहीं उनके किसी परिजन की विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री है।



इसी के मद्देनजर जिलाधीश शशांक मिश्र ने उज्जैन कोरोना के एक मरीज के मिलने के बाद शहर में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया है, आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं चालू रहेगी । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने धारा 144 के तहत आगामी आदेश पर्यंत   उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया है ।जिले के अन्य नगर , कस्बो   में आगामी आदेश तक लॉक डाउन जारी रहेगा  कर्फ्यू से स्वास्थ्य विभाग के अमले, निजी चिकित्सा के अमले , पुलिस बल, कार्यपालक मजिस्ट्रेट ,शासकीय कार्य  पर उपस्थित होने वाले आवश्यक सेवा के अमले ,एंबुलेंस सेवा ,आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवा में लगे कर्मचारी, रसोई गैस सिलेंडर वितरण करने वाले को   छूट  प्रदान  की  गई  है ।  दैनिक जीवन के आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए  पृथक  से  आदेश जारी किया जा रहा है ।