कोरोना वाइरस पूरी दुनिया में तांडव मचा रहा है। स्पेन, इटली और अमेरिका में हालात और भी गंभीर हो गई है। स्पेन में कोरोना से एक दिन में 700 लोगों की मौत हो गई। बात करें भारत की तो इस भयावह बीमारी ने देशभर के लोगों को घरों में कैद कर दिया है। अब तक देश में कोरोना के 649 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। कल रात ही उज्जैन की कोरोना पीड़ित महिला ने दम तोड़ दिया था उसके बाद उज्जैन के एक और कोरोना संदिग्ध युवक ने इंदौर में इलाज के दौरान दम तौड़ दिया है, हालांकि उसकी कोरोना की रिपोर्ट अभी नही आई है, रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो सकेगी उस युवक को कोरोना वाइरस था या नही।
उज्जैन कोरोना वाइरस पीड़ित महिला के बाद अब संदिग्ध युवक की इलाज के दौरान मौत, रिपोर्ट आना बाकि