उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में संध्या आरती में भगवान श्री महाकालेश्वर को गुलाल अर्पित किया गया। साथ ही पुजारी/पुरोहित एवं भक्तों द्वारा नंदी मंडपम एवं गणपति मंडपम में फूलों की होली खेली गयी। भगवान श्री महाकालेश्वर की संध्या आरती के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में ओंकारेश्वर मंदिर के सामने शासकीय पुजारी श्री घनश्याम शर्मा द्वारा कण्डों से निर्मित होलिका का दहन विधिवत पूजन-अर्चन कर किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्य पंडित विजय शंकर पुजारी , आशीष पुजारी, दीपक मित्तल, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष गोस्वामी, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, प्रतीक द्विवेदी, चंद्रशेखर जोशी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर. के. तिवारी एवं मंदिर के पुजारी व पुरोहित आदि उपस्थित थे, मंगलवार 10 मार्च को धुलंडी का पर्व मनाया जावेगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित एवं पुजारी परिवार की ओर से संध्या आरती के बाद इन्दौर के प्रसिद्ध भजन गायक श्री हरिकिशन साबू (भोपू जी) के भजनों की प्रस्तुति हुई। सभी भक्तों ने भोपूजी के भजनों का आनंद लिया।
श्री महाकालेश्वर के दरबार में सबसे पहले हुआ होलिका दहन, भक्तो संग बाबा महाकाल ने खेली होली