खण्डवा / इंदौर इच्छापुर मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से अब तक कई लोग असमय काल के गाल में समा गए हैं।वही दूसरी महाराष्ट्र बॉर्डर नजदीक होने की वजह से लगातार इस मार्ग पर हो रही गोवंश की तस्करी से लेकर अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जाता है।जिसको देखते हुए खण्डवा जिला अधीक्षक शिव दयाल सिंह ने खण्डवा जिले के इंदौर इच्छापुर मार्ग पर पडऩे वाले प्रत्येक चौकियों पर सीसी टीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हैं ताकि इस मार्ग से हो रहे क्राइम पर अंकुश लगाया जाये।
खण्डवा हाईवे की सीमा मोर्टका चौकी से शुरू होकर धनगांव, देशगांव,छैगांव माखन एवं बोरगांव चौकीया इस हाइवे पर पड़ती है, जहाँ खण्डवा शहर में आते ही पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह द्वारा दिये गए निर्देश पर इन हाइवे पर बनी सभी पुलिस चौकियों पर सीसी टीवी कैमरे लगा दिए गए है।पुलिस विभाग लगाकर चौकियों से बैठकर इस मार्ग से आने जाने वालो पर निगरानी रख रही हैं।इन हाईटेक हो चुकी पुलिस चौकियों से पुलिस विभाग को भी निगरानी करने में आसानी हो रही है।
यहाँ पर भी हो सीसी कैमरे
इंदौर इच्छपुर मार्ग पर कैमरे लगने से पुलिस एवम आम जनता को फायदा हुआ है वही दूसरी ओर इस मार्ग पर कई खामियां भी देखी जा सकती है ,जिला अधीक्षक के कई बार निर्देश देने के बावजूद भी डुलहार में पंधाना पुलिस द्वारा एक भी सीसी टीवी कैमरा नही लगाया गया है जबकि यह सबसे भीड़ भाड़ वाला मार्ग है एवम वाहनों की आवाजाही सबसे ज्यादा यही पर देखी जाती है ।सर्वाधिक दुर्घटनाए भी यही घटित होती है उसके बावजूद भी इस मार्ग पर एक भी सीसी टीवी कैमरा नही लगाया गया है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने पर पंधाना पुलिस को सबूत जुटाने में बड़ी परेशानी हो सकती है एवम पीडि़त को न्याय दिलाने में भी देरी हो सकती है ।आम जनता के हितों का ख्याल एवमं जिला अधीक्षक शिव दयाल सिंह द्वारा दिये गए निर्देशो को नजर अंदाज कर पंधाना पुलिस सक्रिय नही दिखाई दे रही है।वही दूसरी ओर वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं से लोगो की मदद के लिए डुलहार रुस्तमपुर के बीच मे बनी नई चौकी भी लापरवाही के चलते अभी तक शुरू नही की जा सकी।इस नई बनाई गई चौकी में अब तक बिजली से लेकर पानी तक की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने के चलते अब तक यहाँ पर पुलिस स्टाप नही आ सका है ।पंधाना पुलिस के इन गैरजिम्मेदाराना रवैये के चलते अब तक दुल्हार फाटे से लगे मार्ग को सुरक्षित नही माना जा सकता है।वही छैगांव माखन में लगाये गए कैमरे से खण्डवा मार्ग को वंचित रखा गया है जहाँ पर होने वाली कोई भी दुर्घटनाओं को सीसी कैमरे में कैद नही किया जा सकता है।यदि छैगांव माखन में खण्डवा मार्ग पर सीसी कैमरे लगा दिए जाएं तो वहाँ से भी पुलिस को एक बड़ा क्षेत्र कवर करने में सहूलियत हो जाएगी।एवम ग्राम डुलहार पर भी अनिवार्य रूप से सीसी कैमरे लगाए जाने चाहिए।
इनका कहना है -
हमारे द्वारा निर्देश दिए गए है कि पुराने कैमरे जो खराब हो चुके है उनकी जगह नये कैमरे लगाए जाये
पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह
बोरगांव चौकी में कैमरे में रिकार्ड हर हलचल को चौकी में लगी एलसीडी पर देखते हुए, चौकी प्रभारी राधेश्याम मालवीय