पुलिस ने प्रेम संबंधों में हत्या की जताई आशंका, आरोपित ने भी पिया जहर, अस्पताल में उपचार जारी
खरगोन। बमनाला स्थित वलका रोड़ पर खेल मैदान के समीप एक नाले में मंगलवार सुबह महिला की सर कुचली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश को सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने देखा व पुलिस को सूचना दी। पुलिस चौकी बमनाला व थाना भीकनगांव से थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया व सब इंस्पेक्टर अन्तिमबाला भूरिया मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त कमला बाई पति संतोष (40) निवासी देशगांव जिला खण्डवा के रूप में हुई। थाना प्रभारी की सूचना पर खरगोन से एसएफएल सुनील मकवाना की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भीकनगांव अस्पताल भेजा। हत्या प्रेम प्रसंग के चलते होने की आशंका जताई जा रही है। मृतिका के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पिछले 15 दिन से बमनाला अपने मायके में रह रही थी, कुछ दिनों से मिथुन नामक युवक उसे परेशान कर रहा था, लेकिन उसने घर पर कुछ नहीं बताया। और उसके बाद इतना भयावह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के मिथुन पिता अनोखीलाल नहाल (40) निवासी बमनाला से प्रेम संबंध थे और शुरुआती जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि उसी ने महिला की हत्या करने के बाद कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। फिलहाल मिथुन पुलिस कस्टडी में है। यहां नायब तहसीलदार प्रियंका रावत ने आरोपित के बयान लिए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक हालत में सुधार है। टीआई ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करेंगे।
प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला
- हत्या के आरोप में मिथुन को पुलिस कस्टडी में लिया है, महिला की हत्या में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। हत्या किस वजह से की है यह पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल से एसएफएल से भी मदद ली जा रही है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा। महिला के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है। -संतोष सिसोदिया, थाना प्रभारी भीकनगांव।