उज्जैन (नगर प्रतिनिधि)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री महाकाल इंटरनेशनल चौराहा मित्र मंडल द्वारा होलिका महोत्सव 2020 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत होलिका पूजन व विशेष भजन संध्या का आयोजन आज 9 मार्च सोमवार रात्रि 8 बजे से महाकाल मंदिर के सामने महाकाल चौराहे पर किया जाएगा। ऋषभ बाबू यादव महाकाल इंटरनेशनल चौराहा मित्र मंडल द्वारा आयोजित भजन संध्या में मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी फेम भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी अपनी प्रस्तुति देंगे। ऋषभ बाबू यादव महाकाल इंटरनेशनल चौराहा मित्र मंडल ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भजन संध्या डीजे नाईट में शामिल होने का अनुरोध किया है।
महाकाल मंदिर के सामने आज गूंजेगा मेरा भोला है भंडारी, प्रसिद्ध भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी देंगे अपने भजनों की अनुपम प्रस्तुति