उज्जैन। रामघाट पर श्री क्षेत्र पंडा समिति उज्जैनी द्वारा दिव्य संध्या आरती में मां शिप्रा को हर्बल कलर अर्पित कर होली की शुरुआत की गई। दिव्य संध्या आरती में पुजारीगणों द्वारा मां को हर्बल रंग अर्पित कर गुलाल उड़ाई।
श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी ने बताया कि होली पर्व पर मां की विशेष आरती भी की गई। जिसमें समिति के समस्त तीर्थ पुरोहित गणों के साथ-साथ नगर वासी उपस्थित रहे।
मां शिप्रा के तट पर दिव्य संध्या आरती से हुई होली की शुरुआत