गोपालपुरा के निर्माणाधीन इस्कॉन मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बाद लिए सात फेरे
खरगोन। शहर से लगे ग्राम गोपालपुरा स्थित निर्माणाधीन इस्कॉन मन्दिर में रविवार को भारतीय सभ्यता, संस्कृति और रीति.रिवाजों से प्रभावित होकर सात समंदर पार से आए अमेरिका के होप न्यूजर्सी के रोनाल्ड मेडियो (27) व न्यू बर्ग की एलेक्जेंडर उर्फ आली (23) ने हिंदू रीति.रिवाज से विवाह किया। जोड़े ने देशी परिधानों में शादी रचाई, दुल्हन जहां लाल जोड़े में मंडप में आई तो वहीं दुल्हे ने भी शेरवानी पहनी। इस दौरान मंत्रोच्चार के साथ हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा. कृष्णा हरे. हरे संकीर्तन का जयघोष गूंजता रहा।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई शादी के बाद दूल्हे रोनाल्ड ने अपनी दुल्हन एलेक्जेंडर को मंगलसुत्र पहनाकर सिंदूर से मांग भरी और हिन्दू रीति रिवाजों को समझते हुए अग्नि के सात फेरे लेने के बाद सात वचन निभाने का वादा भी किया। दरअसल सात समंदर पार रहने वाला यह जोड़ा खरगोन निवासी श्याम सुन्दरदास महाजन जो वर्तमान में अमेरिका में रहकर वहां इस्कान मंदिर की देखरेख करते है। इसी मंदिर में यह दोनों दर्शन के लिए आते थे और यहीं से दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। महाजन ने बताया इसके बाद उन्होंने भारत में आकर हिंदू संस्कृति से शादी की इच्छा जताई। दोनों की इच्छा और परिवार की सहमति से रोनाल्ड और एलेक्जेंडर गोपालपुरा स्थित इस्कान मंदिर पहुंचे। यह मंदिर भी महाजन की देखरेख में ही बनाया गया है। रोनाल्ड ने बताया कि गीता सुनने मात्र से आत्मबोध हो जाता है और मानव मात्र ईश्वर की भक्ति में लीन होकर धर्म के मार्ग पर चल पढ़ता है। विदेश जोड़े का कहना है कि उन पर श्रीकृष्ण भक्ति का ऐसा रंग चढ़ा कि दोनों ने गीता सुनकर हिंदू धर्म अपना लिया। दोनों ने हिंदू संस्कृति को अपनाने हुए गुरु के मार्गदर्शन में खुद का नाम भी बदल दिया। रोनाल्ड रामदास हो गए और रविवार को शादी के बाद एलेक्जेंडर को सीता नाम दिया गया।
खरगोन- विदेशी जोड़े ने हिंदू रीति. रिवाज से रचाई शादी