खरगोन। शहर के एक इंजीनियरिंग के छात्र को दांत में दर्द होने पर जब चिकित्सक द्वारा दांत निकाला गया तो डॉक्टर उसकी लंबाई देखकर हैरान रह गए। क्योंकि वह विश्व का सबसे लंबा दांत हो सकता है। चिकित्सक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया यह दुनिया का सबसे लंबा दांत 37.2 मिमी का है जबकि उनके द्वारा जिस छात्र का दांत निकाला गया उसकी लंबाई 38 मिमी से ज्यादा है।
चिकित्सक श्रीवास्तव ने बताया 29 फरवरी को बिस्टान रोड स्थिति उनके क्लिनिक पर इंजीनियरिंग के छात्र पवन भावसार ने बड़े दांत से चेहरा भद्दा दिखने व ऊपरी जबड़े में दर्द की परेशानी बताई। उसे लगातार छाले भी हो रहे थे। इस पर उसकी सामान्य सर्जरी कर दांत निकाला, यह महज 20 मिनट में हो गई। 25 फीसदी बाहर जबकि 75 फीसदी मसूड़े के अंदर से दांत निकला। तब चिमटी से उठाकर डस्टबिन में डाल दिया था।
गिनीज बुक ऑफ द वल्र्ड रिकॉर्ड का पता था कि नवंबर 2019 में ही जर्मनी के डॉक्टर मैक्स लुकस के नाम 37.2 मिमी के सबसे लंबा दांत निकालने का है। उन्होंने वडोदरा (गुजरात) के डॉ. जैमिन पटेल के 36.7 मिमी लंबा दांत सर्जरी से निकालने का रिकॉर्ड तोड़ा था। दोनों रिकॉर्ड से तुलना करने के लिए शाम को दांत को नापा। यह 38 मिमी से बड़ा लगा। दांत का पिछला हिस्सा कुछ घुमावदार होने से थ्रेडिंग (धागे से नाप) की तो 39 मिमी का निकला। जिला अस्पताल के डेंटिस्ट दिलीप सेप्टा को जानकारी दी। उन्होंने भी इसे चिकित्सा क्षेत्र में काफी बड़ा व अनूठा बताया। चिकित्सक ने बताया कि मैंने अपने महज चार साल के कॅरियर में 10 हजार से ज्यादा दांत सर्जरी कर निकाले हैं। मरीज के कुछ दिनों के अंतराल में दोनों दांत निकाले गए हँ। दूसरा दांत भी 37 मिमी के आसपास है। वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए मेडिकल रिपोर्ट, दांत की लंबाई के रिव्यू की एक्सपर्ट रिपोर्ट के साथ गिनीज बुक ऑफ द वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए प्रामाणिक तैयारी के साथ दावा करूंगा।