उज्जैन । उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित स्विमिंग पूल मे अब तक 172 लोगों को प्रवेश मिला है सिर्फ 28 लोग के लिए शेष रह गए है। गर्मियों की शुरुआत के साथ ही उज्जैनवासियों में स्विमिंग पूल के लिए उत्साह की लहर देखी जा रही है। ज्ञात हो कि ओलम्पिक साइज के स्विमिंग पूल एवं किड्स पूल का निर्माण हाल ही मे किया गया है। यह नगर निगम मुख्यालय के पीछे स्थित है, जो की अब् सुचारु रूप से कार्यान्वित हो रहा है एवं उज्जैन वासियों के प्रवेश भी प्रारंभ हो चुका है। यह विश्वस्तरीय सुविधाओं से पूर्ण है जिमसे 500 लोगो की बैठने की व्यवस्था के साथ साथ खिलाडियों के लिए अलग से ब्लॉक एवं प्रशासनिक भवन सम्मलित है। नागरिको के लिए प्रवेश सार्वजनिक रूप से रियायती दरों पर से शुरू हो गया है। यह सर्वसुविधा युक्त स्विमिंग पूल बच्चो एवं महिलाओं के लिए पूर्णत: सुरक्षित है एवं लाइफ गार्ड, कोच की व्यवस्था के साथ साथ ष्टष्टञ्जङ्क भी लगाए गए है। बच्चो के लिए अलग से किड्स पूल है एवं बड़ो के लिए ओलम्पिक साइज पूल है। पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग अलग समय भी निर्धारित किये गए है । मासिक शुल्क 1000 रु. वयस्कों के लिए एवं ।00 रु. बच्चो के लिए रखा गया है। प्रथम फेज में केवल 200 लोगों को ही प्रवेश की व्यवस्था की गई है। अत: पहले आने वालों को ही प्रवेश दिया जायेगा । उज्जैनवासियों के लिए बहुत हो गौरव की बात है की उज्जैन शहर में बच्चों के विकास से सम्बंधित सुविधाओं में अब तैराकी से सम्बंधित कौशल का भी विकास किया जा सकेगा। ज्ञात हो की यह उज्जैन स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा निर्मित उज्जैन का सर्वाधिक नवीनतम एवं आधुनिक सुविधाओं से पूर्णत: संपन्न प्रोजेक्ट है। अधिक जानकारी के लिए आप स्विमिंगपूल परिसर जो की नगर निगम के पीछे है संपर्क कर सकते है।ड्ड
गर्मियों की शुरुआत के साथ ही उज्जैनवासियों में ओलंपिक साइज के स्विमिंग पूल में जल क्रीडा करने की उत्सुकता