दिव्यांग जनों की बारात में बारातियों संग झूमे कलेक्टर, दिव्यांगों की भव्य बारात निकाली गई, कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी पूरी बरात में चले साथ


उज्जैन । गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दिव्यांग विवाह निकाह सम्मेलन में वर पक्ष की ओर से निकाली जाने वाली की बारात तपोभूमि चौराहे से शुरू हुई । इस दौरान भगवान महाकालेश्वर की सवारी में चलने वाले पुलिस का घुड़सवार दल बारात में सबसे आगे था। इसके बाद बैंड और उसके पीछे खुशी में नाचते झूमते दिव्यांग जनों के परिजन बारात में चल रहे थे।  उनके पीछे चार घोड़ा बग्गीयों और ई-रिक्शा में दिव्यांग दूल्हे सज धज कर बारात में चल रहे थे । कुछ दूल्हे अपनी-अपनी जगह पर बैठते हुए बैंड द्वारा बजाए जा रहे मशहूर गीतों पर थिरक रहे थे । बारात में कलेक्टर शशांक मिश्र सबसे आगे चल रहे थे । कलेक्टर भी  क्र यह देश है वीर जवानों का क्र गीत पर बारातियों के साथ झूमते हुए नजर आए । इस दौरान अपर कलेक्टर क्षितिज सिंघल और नगर निगम आयुक्त ऋषि गर्ग भी मौजूद थे । बारात निकलने के पहले कलेक्टर और अन्य अधिकारियों का आनंदकों द्वारा साफा पहनाकर, माला पहनाकर तथा तिलक लगाकर स्वागत किया गया । कलेक्टर और अन्य अधिकारी पूरी बारात में बारातियों के साथ चले । तपोभूमि चौराहे से लेकर मेघदूत परिसर तक  तीन जगह पर बारातियों का स्वागत सांची पार्लर द्वारा ठंडे पेयजल पीतल पीतल पीतल छात्र और फूलों से भव्य स्वागत किया गया ।बारात में सबसे आगे कडाबीन दल द्वारा भी तोप चलाकर बारात के आगमन की सूचना दी जा रही थी ।  इस दौरान कुछ दिव्यांग दूर है ऊंट पर भी बैठे हुए थे जो सबके आकर्षण का केंद्र बन गए थे । इसके अलावा इंदौर के पुलिस बैंड द्वारा पुराने फिल्मी गीतों पर मन को लुभाने वाली कर्णप्रिय धुनों भी बनाई जा रही थी । पुलिस बैंड का दल एमपी टूरिज्म की बस में बैठा हुआ बारात के साथ चल रहा था । इस दौरान सुदर्शन आयाचित, प्रवीण जोशी, सचिन कासलीवाल और अन्य आनंदक तथा दिव्यांग जनों के परिवार जन मौजूद थे ।
फूलों की बारिश और आतिशबाजी से हुआ बरात का भव्य स्वागत



सामूहिक दिव्यांग विवाह/ निकाह सम्मेलन में गुरुवार को जैसे ही दिव्यांग जनों की बारात कार्यक्रम स्थल मेघदूत परिसर  पहुंची, वहां बारात का स्वागत फूलों की वर्षा और आतिशबाजी कर किया गया ।  इस दौरान बैंड द्वारा अत्यंत मधुर और भाव विभोर कर देने वाले  गीत क्रतेरे द्वारे पर आई बारातक्र बजाया जा रहा था । सभी अतिथियों और बारातियों का स्वागत मेघदूत परिसर में जिला पंचायत के अध्यक्ष करण कुमारिया,अपर कलेक्टर श्रीमती विदिशा मुखर्जी , जिला पंचायत की श्रीमती कीर्ति मिश्रा और अन्य महिला आनंदकों द्वारा किया गया । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  संभागायुक्त   आनंदकुमार  शर्मा  , वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया,  कलेक्टर  शशांक मिश्र  ,पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, एडीएम डॉक्टर आरपी तिवारी, सेवा धाम आश्रम के संचालक की सुधीर भाई गोयल ,आनंदक  प्रकाश चित्तौड़ा, योगेश व्यास,   नासिर  बेलिम ,गोविंद खंडेलवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे । अतिथियों को साफा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया । कार्यक्रम स्थल के परिसर में पहुंचकर अतिथियों द्वारा दिव्यांग जोड़ों को आनंदकों द्वारा उपहार स्वरूप दिए गए गृहस्थी के सामान का अवलोकन किया गया ।इसके पश्चात सभामंडप और निकाह स्थल पर पहुंचकर अतिथियों द्वारा वर-वधू को शुभकामनाएं दी गई । उल्लेखनीय है कि दिव्यांग विवाह उत्सव में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली । कार्यक्रम में जहां मंच बनाया गया था उसके बाएं ओर मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ा गया और दाएं ओर हिंदू दिव्यांग जोड़ों का विवाह मंडप में संपन्न कराया गया । उल्लेखनीय है कि गुरुवार को आयोजित सामूहिक दिव्यांग विवाह उत्सव निकाह कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उज्जैन जिले का नाम मनीष बिश्नोई द्वारा दर्ज किया  जाएगा  । जिसमें 122 जोड़ों का विवाह और निकाह संपन्न कराया  जा  रहा   है ।
सादा लेकिन क्रस्वादिष्टक्र भोजन बनाया गया दिव्यांग विवाह सम्मेलन में
गुरुवार को मेघदूत परिसर में आयोजित दिव्यांग विवाह और निकाह कार्यक्रम में समारोह स्थल में बनाया गया भोजन सादा परंतु बेहद स्वादिष्ट था । भोजन की व्यवस्था बाबा जयगुरुदेव आश्रम द्वारा की गई थी । उल्लेखनीय है कि किसी भी विवाह समारोह में बनाया जाने वाला भोजन समारोह के मुख्य आकर्षणों में से एक होता है । बाबा जयगुरुदेव आश्रम के कर्मचारी पूरे समय व्यवस्था बनाए हुए थे । भोजन की व्यवस्था  परिसर के दोनों तरफ  की गई थी  साथ ही आगंतुकों की संख्या को देखते हुए  विभिन्न  व्यंजनों के  एक से अधिक काउंटर लगाए गए थे, ताकि एक ही काउंटर पर  अत्यधिक भीड़ ना हो ।  दिव्यांग विवाह के  मुख्य समारोह में बनाये गए भोजन में पूरी, मिक्स सब्जी, मटर पनीर, दाल चावल, पापड़, रायता, तंदूरी रोटी, नुक्ति और आइसक्रीम रखी गई थी । दिव्यांग जोड़ों और उनके परिवार वालों ने प्रसन्न होकर  भोजन किया और प्रशासन की व्यवस्थाओं की खुले दिल से प्रशंसा की ।