बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना से संक्रमित हो गईहैं। 15 मार्च कोकनिका लंदन में थीं, और वहां से लौटने पर उन्होंने लखनऊ मेंपार्टी भी दी थी। एक न्यूज चैनल के पत्रकार द्वारा किए गए ट्वीट के बाद यह खबर तेजी से फैली। सोशल मीडिया पर भी कनिका के संक्रमित होने की खबर वायरल हुई और यूजर्स का दावा है कि वे एयरपोर्ट पर बाथरूम में छुपकर कोरोना जांच से बच निकलीं। कनिका और उनके परिवारको लखनऊ के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है।
लंदन से लौटकर दी पार्टी : खबरों के अनुसार कनिका ने लंदन से लौटकर फैमिली और फ्रेंड्स को पार्टी दी थी, जिसमें करीब करीब 500 लोग शामिल हुए थे। कनिका की रिपोर्ट पॉजीटिव होने के बाद इन सभी के भी कोरोना से संक्रमित होने की संभावना बढ़ गई है।