अव्यवस्था और सफाई कार्य में लापरवाही के लिए ग्लोबल पर आयुक्त ने किया सवा दो लाख का जुर्माना 


उज्जैन । सफाई और स्वच्छता के लिये जमीनी स्तर पर कार्य को महत्व देने वाले आयुक्त ऋ षि गर्ग ने गुरूवार को शहर के विभिन्न क्षैत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर नागरिकों से चर्चा की और सफाई की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त की। आयुक्त ऋ षि गर्ग ने अपने निरीक्षण के दौरान नियमित सफाई कार्य, कचरा पृथकीकरण, डस्टबिन उपयोग, लिटरबिन उपयोग, नालियों की सफाई तथा कचरा वाहन संचालन इत्यादि की स्थल पर समीक्षा करते हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। धन्नालाल की चाल क्षैत्र में आयुक्त ऋ षि गर्ग ने देखा कि रोड़ किनारे रखे लिटर बिन में कचरा भरा होकर बड़ी मात्रा में कचरा आस पास बिखरा हुआ है। यह मंजर देख कर आयुक्त वाहन से उतरे सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को तलब किया। ग्लोबल कम्पनी की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए रूपये 25000/- का जुर्माना करने के आदेश दिये। महाकाल मार्ग क्षैत्र, गुदरी चैराहा, गुदरी मोहल्ला, लोहे का पुल, खाराकुंआ, नगारची बाखल और नई सड़क और आस पास के क्षैत्रों में पैदल भ्रमण करते हुए आयुक्त ने सड़कों और नालियों की सफाई व्यवस्था देखने के साथ ही आम नागरिकों, व्यवसाईयों, महिलाओं और बच्चों से सफाई व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा की। आपने नियमित कचरा वाहन आने ना आने के सम्बंध में नागरिकों से पूछा। अधिकांश नागरिकों ने सफाई व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए बताया कि कचरा गाड़ी भी नियमित रूप से आ रही है। जहा कोई शिकायत मिली तो आयुक्त ने त्वरित रूप से सम्बंधितों को समाधान हेतु निर्देशित किया।
बच्चों से चर्चा -



आयुक्त  ऋ षि गर्ग ने लोहे के पुल बांसफोड़ गली में लाला परिवार के स्कूल जाने की तैयारी में खड़े, बच्चों को खड़ा देखा उनसे सफाई व्यवस्था पर चर्चा की। डस्टबिन का मालूम किया तो बच्चों ने बताया कि हमारे यहां दो डस्टबिन हैं, एक गीले कचरे का और दूसरा सूखे कचरे का। बच्चों ने बताया कि कचरा गाड़ी भी बराबर आती हैं।
दो लाख का जुर्माना
वैसे तो आयुक्त ऋ षि गर्ग ने डस्टबिन नहीं रखने तथा दुकानों के बाहर सामान रखने और गंदगी पर गुदरी क्षैत्र में विभिन्न व्यवसाईयों पर जुर्माने के निर्देश दिये, किन्तु एमआर 5 ट्रांसफर स्टेशन पहुंचकर जब यह पाया कि स्टेशन पर कचरा बिखरा पड़ा है और कचरा पृथकीकरण हेतु कोई कर्मचारी भी नहीं है तो आपने ग्लोबल कम्पनी पर रूपये एक लाख का जुर्माना किया तथा इसी स्टेशन पर उपस्थित कर्मचारियों को परिचय पत्र पहने ना देखकर भी आपने रूपये एक लाख का जुर्माना किया। इस प्रकार धन्नालाल की चाल क्षैत्र का 25 हजार का जुर्माना मिलाकर ग्लोबल कम्पनी पर सवा दो लाख का जुर्माना किया गया।  आयुक्त ऋ षि गर्ग पे अपने निरीक्षण के दौरान समस्त सफाई कर्मियों, मेट, दारोगा इत्यादि को निर्देशित किया कि वे निर्धारित परिचय पत्र, ड्रेस और जैकेट अवश्य पहनें।