उज्जैन । आयुक्त ऋषि गर्ग ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 4 का निरीक्षण किया। इस दौरान आपने वार्ड के विभिन्न उद्यानों और उनकी संधारण व्यवस्था को देख कर जिम्मेदार अधिकारीयों को संधारण कार्य सुव्यवस्थित किये जाने हेतु निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान आयुक्त ऋषि गर्ग ने बाफना पार्क, पुष्पांजलि नगर उद्यान, महावीर उद्यान, नागेश्वरधाम उद्यान एवं आस पास के क्षैत्रों की सड़कों, गलियों, नालियों की साफ सफाई इत्यादि को देखा और निर्देशित किया कि उद्यानों के संधारण की ओर विशेष ध्यान दें, उद्यानों में समूचित साफ सफाई पानी एवं प्रकाश की उपलब्धता, खेल कूद एवं अन्य उपकरणों की दुरूस्ती इत्यादि सुनिश्चीत की जाए।
35 हजार का जुर्माना - आयुक्त ने बाफना पार्क उद्यान का मोटर पम्प बन्द पाए जाने एवं विभिन्न उद्यानों में लगे मोटर पम्प संधारण व्यवस्था अव्यवस्थित पाए जाने पर सम्बंधित ठेकेदार पटेल ब्रदर्स पर राशि रूपये 30 हजार का जुर्माना किया। इसी प्रकार उद्यान में लगे पेड़ों पर पोस्टर लगे होने पर सम्बंधितों के विरूद्ध जुर्माना किया गया। नागेश्वर उद्यान के समीप निर्माणाधीन भवन का मटेरियल उद्यान के गेट से लगी सड़क पर पड़ा देख आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और सम्बंधित भवन स्वामी नीतेश राठौर के विरूद्ध 5 हजार का जुर्माना आरोपित किया गया।
वेतन काटा - निरीक्षण के दौरान आयुक्त ऋ षि गर्ग ने वार्ड क्रमांक 4 की सफाई व्यवस्था देखी, सफाई कर्मीयों से चर्चा की और कर्मचारियों के द्वारा जैकेट तथा परिचय पत्र नहीं पहनने पर दरोगा रामसिंह का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। आयुक्त ऋ षि गर्ग ने समस्त कर्मचारियों को निर्देशि किया है कि वे निर्धारित जैकेट और परिचय पत्र के साथ अपने कार्य पर उपस्थित हों।
आयुक्त गर्ग ने किया वार्ड 4 का निरीक्षण, मोटर पम्प ठेकेदार पर 30 हजार का जुर्माना, सफाईकर्मी का वेतन काटा