उज्जैन। नईदिल्ली में आयोजित मिस्टर एंड मिसेज डीफ इंडिया प्रतियोगिता 2020 में उज्जैन की अदिति शर्मा मिस डीफ इंडिया 2020 चुनी गई। शिप्रा फाईन आर्ट कॉलेज की बीएफए प्रथम वर्ष की छात्रा मिस एमपी अदिति शर्मा का नईदिल्ली में आयोजित 9वीं डीफ मिस इंडिया 2020 के खिताब के लिए चयन किया गया। अदिति को ट्रेडिशनल कास्ट्यूम, टेलेंट राउंड, वेस्टर्न कास्ट्यूम, आंसर राउंड में श्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद विजेता घोषित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभिषेकसिंह तोमर ने बताया कि इस उपलब्धि से उज्जैन शहर के साथ महाविद्यालय भी गौरवान्वित हुआ है।
उज्जैन की अदिति बनी मिस इंडिया 2020