कार्तिक मेले के सौन्दर्य और आकर्षण में कई गुना वृृद्धि होगी - महापौर  जोनवाल 


उज्जैन । कार्तिक मेला हमारे शहर की पहचान है, जिसे अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। हमारा प्रयास है कि कार्तिक मेले के स्वरूप को भव्यता प्रदान की जा सके। मुझे विश्वास है कि नए निर्माण से कार्तिक मेले के सौन्दर्य और आकर्षण में कई गुना वृृद्धि होगी।
यह बात महापौर मीना विजय जोनवाल ने कहा। कार्तिक मेला क्षैत्र निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए आपने कहा कि मेले में पधारने वाले नागरिकों और यात्रियों तथा व्यवसाईयों की कठिनाईयां हमारे सामने थीं और हम अस्थाई प्रयासों से इसका समाधान करते आ रहे थे। किन्तु हम इससे सन्तुष्ट नहीं थे। इसी तारतम्य में मेला क्षैत्र में स्थाई निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे मेले की भव्यता में वृद्धि होने के साथ ही आम नागरिकों और व्यवसाईयों को भी अनेक सुविधाएं प्राप्त होंगी। महापौर मीना विजय जोनवाल ने कहा कि 5 करोड़ से अधिक राशि से कराए जा रहे मेला क्षैत्र निर्माण कार्यों में रोड़, प्लेट फार्म, सुविधा घर केसाथ ही भव्य मंच और ग्रीन रूम इत्यादि सम्मिलित है। यह सौगात हमारे शहर को इसी वर्ष मिल सकेगी।