जनता के लिए केंद्र सरकार लाई नई स्कीम शॉपिंग करो, बिल लाओ और 10 लाख से एक करोड़ तक जीतो

शॉपिंग करने पर अक्सर कंपनियां आपको इनाम जीतने का आफर देती हैं। मगर इस बार केंद्र सरकार आपके लिए एक अनूठी स्कीम लेकर आई है। इसके जरिए आप 10 लाख से एक करोड़ रुपये तक जीत सकते हैं। बस आपको यही करना है कि जब भी आप कुछ सामान खरीदें, तो जीएसटी वाला बिल जरूर लें। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लॉटरी योजना को जल्द ही लाया जाएगा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के सदस्य जॉन जोसेफ ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के तहत यह खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी के हर बिल पर लॉटरी जीतने का मौका होगा। इस नई पहल से ग्राहक भी टैक्स चुकाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। एसोचैम के एक कार्यक्रम में जोसेफ ने कहा, 'हम एक नई लॉटरी प्रणाली लेकर आए हैं। प्रत्येक जीएसटी बिल पर यह लॉटरी जीती जा सकेगी। इसका ड्रॉ निकाला जाएगा। लॉटरी का मूल्य इतना ऊंचा है कि ग्राहक यही कहेगा कि 28 प्रतिशत की ‘बचत’ नहीं करने पर मेरा पास 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये जीतने का मौका होगा। यह ग्राहक की आदत में बदलाव से जुड़ा सवाल है।'

बिल को पोर्टल पर करना होगा अपलोड : 


इस स्कीम के तहत जीएसटी बिल को पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद कंप्यूटर प्रणाली के तहत ड्रॉ होगा। इसके बाद विजेताओं को इसकी सूचना दी जाएगी।

जीएसटी परिषद करेगा समीक्षा 


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व वाला जीएसटी परिषद इस लॉटरी योजना की समीक्षा करेगा। इस दौरान न्यूनतम बिल की सीमा तय होगी और विजेताओं को पुरस्कार उपभोक्ता कल्याण कोष से दिया जाएगा।