अगर आप चाहते है इसरो में नौकरी करना तो ये रहा मौका, जाने कौन-कौन से हैं पद कैसे कर सकते है आवेदन


इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाजेशन (ISRO) के यूआर राव सेटेलाइट सेंटर बेंगलुरु ने 182 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है। इस अभियान में टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टैंट, ड्राफ्ट्समैन समेत कई अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यूआर राव सेटेलाइट सेंटर (URSC) सेटेलाइट टेक्नोलॉजी के लिए इसरो का प्रमुख केंद्र है। इसरो में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 6 मार्च 2020 है। इसरों में 182 के लिए शुरू हुए इस भर्ती अभियान के तहत टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टैंट, ड्राफ्ट्समैन समेत कई अन्य पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें से 102 पद टेक्नीशियन -B के लिए, 41 पद टेक्निकल असिस्टैंट, 4 पद लाइब्रेरी असिस्टैंट, 7 पद साइंटिफिक असिस्टैंट, 2 पद हिन्दी टाइपिस्ट, 5 पद कैटेरिंग अटेंडैंट-A, 5 पद कुक के लिए, 4 पद फायरमैन-A के लिए, 4 पद लाइट विहिकल ड्राइवर-A के लिए और 5 पद हैवी मोटन वाहन के ड्राइवर के लिए हैं।


आयु सीमा- टेक्नीशियन, साइंटिफिक असिस्टैंट, टेक्निकल असिस्टैंट, ड्राफ्ट्समैन, लाइब्रेरी असिस्टैंट, कुक, लाइट मोटर वाहन ड्राइवर और हैवी मोटर वाहन ड्राइवर के लिए 18-35 वर्ष एक ग्रुप के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।


वहीं हिन्दी टाइपिस्ट और कैटेरिंग अटेंडैँट-A पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18-16 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा फायरमैन के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


आवेदन शुल्क - सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए का शुल्क लगेगा जो कि नॉन रिफंडेबल होगा। इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन पेमेंट, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।


ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक-> direct link to apply online.