आयुक्त गर्ग ने विभिन्न स्थलों पर पहुंच कर समक्ष में व्यवस्थाएं पूर्ण कराई
 

उज्जैन। आयुक्त ऋषि गर्ग गत एक सप्ताह से निरन्तर महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओं में प्रत्यक्ष रूप से लगे हुए हैं। गुरूवार को आपने महाकाल मंदिर, हरसिद्धी, इन्टरप्रिटिशन रोड़, भारत माता मंदिर क्षैत्र सहित मंदिर परिसर एवं आस पास के क्षैत्रों का निरीक्षण किया। आयुक्त ऋ षि गर्ग ने स्वयं अपनी उपस्थिति में निगम से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाओं की पूर्णत: सुनिश्चित कराई।

आयुक्त के निर्देशन में पेयजल व्यवस्था हेतु 30 स्थानों पर पानी के टेंकरों एवं 3000 पानी केन की व्यवस्था की जाकर 225 कर्मचारियों को तैनात किया गया है, सफाई व्यवस्था हेतु 3 शिफ्टों में दोनो स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ 175 कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था हेतु तैनात किया गया है इसी के साथ ही 7 स्थानों पर चलित शौचालयों की व्यवस्था की जाकर 21 कर्मचारियों को तैनात किया गया है, शहर के प्रमुख चार स्थान भारतमाता मंदिर के पास, चारधाम मंदिर के पास, हरसिद्धी की पाल एवं नृसिंह घाट के पास नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जाकर 60 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसी के साथ ही 3 स्थानों कोट मोहल्ला, भारत माता मंदिर, हरसिद्धी क्षैत्र में 3 फायर फायटर एवं 27 कर्मचारियों को तैनात किया गया है, साथ ही प्रकाश व्यवस्था, अस्थाई अतिक्रमण एवं स्वच्छता जनजागरण हेतु भी कर्मचारियों को तैनात किया गया है।