विजयवर्गीय की अधिकारियों को धमकी, बोले हमारी सरकार आएगी तो हम उन्हें मुर्गा बना देंगे

 



भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित किया। विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले विजयवर्गीय ने शुक्रवार को यहां भी एक विवादित  बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने सरकारी अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने अगर कार्यकर्ताओं को परेशान किया तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कोई चूड़ी नहीं पहन रखी है। हम शराफत से काम करते हैं इसका मतलब ये नहीं कि हमें मर्यादा तोड़ना नहीं आता। उन्होंने आगे कहा, वो एसपी का क्या नाम है? मुर्गा? मुर्गा हो या कुछ भी, हम मुर्गा बना देंगे हमारी सरकार आएगी तो। हमने बहुत सारे अधिकारियों की लिस्ट बनाई है, जिन्हें हम मुर्गा बनाने वाले हैं।


(इस लिंक को खोलकर देखे भाषण का विडिओ https://twitter.com/ANI/status/1215658606864912385


बता दें कि इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी। पार्टी ने मंगलवार को जिला कलक्टर को पत्र लिखकर इंदौर को आग के हवाले करने की धमकी देने के लिए भाजपा महासचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।  

कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा था कि विजयवर्गीय ने लोगों को हिंसा करने के लिए भड़काया और शहर की शांति व्यवस्था भंग की। भड़काऊ भाषण दिए और सरकारी अधिकारियों को धमकाया है। इसलिए कांग्रेस विजयवर्गीय के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने की मांग करती है।