उज्जैन । स्वच्छता सर्वेक्षण स्टार रेटिंग में उज्जैन को सम्मानजनक स्थान प्राप्त हो इस हेतु बहुत अधिक कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। अब तक जो कुछ किया गया है उसके फलस्वरूप चुनौतियां बहुत आसान हंै, केवल आवश्यकता है निरंतर प्रयास जारी रखने की। यह बात निगम आयुक्त (नवनियुक्त श्योपुर कलेक्टर) प्रतिभा पाल ने कही। ग्राण्ड होटल पर आयोजित एक बैठक में आपने आयुक्त की हैसियत से विभिन्न विषयों पर चर्चा की और मार्गदर्शन करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। आपने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण स्टार रेटिंग के क्रम में जो कार्यक्रम निर्धारित किये गए हैं उस अनुसार जमीनी सतह पर कार्य करने की आवश्यकता है। आपने ओडीएफ प्लस प्लस के लिये तत्काल आवेदन करने हेतु निर्देशित किया, सार्वजनिक शौचालयों में अपेक्षित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और गली मोहल्लों की नालियों, सड़कों के साथ मेन रोड स्वीपिंग कार्य को गति देने के निर्देश दिये। कचरा पृथकीकरण और जीरो वेस्ट वार्ड की संख्या में वृद्धि को प्राथमिकता में रखने की बात कही। आपने एक बार फिर शहरवासियों से अपील की कि यह शहर आपका है, इसका सम्मान अपका सम्मान है, लिहाजा स्वच्छता सर्वेक्षण की अपेक्षाओं में नगर निगम को सहयोग करें, गदंगी के विरूद्ध आन्दोलित हों, स्वच्छता अपनाएं और उज्जैन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानजनक स्थान दिलाएं। बैठक में अपर आयुक्त मनोज पाठक, उपायुक्त सुनिल शाह, संजेश गुप्ता, भविष्य खोब्रागड़े, योगेन्द्र पटेल, अधिक्षण यंत्री अशोक राठौर, जनसम्पर्क अधिकारी रईस निज़ामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर बनने पर निगम अधिकारियों ने स्वागत कर बधाई दी - आयुक्त प्रतिभा पाल को श्योपुर कलेक्टर नियुक्त होने के पश्चात प्रथम बार उज्जैन आगमन पर अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री सुनिल शाह, श्री संजेश गुप्ता, श्री भविष्य खोब्रागड़े, श्री योगेन्द्र पटेल, अधिक्षण यंत्री श्री अशोक राठौर, जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा बधाई देते हुए स्वागत किया गया।