न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए हनुमा विहारी को मिली इंडियन टीम की कप्‍तानी, रहाणे-अश्विन शामिल


नई दिल्ली: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Men's Cricket Team) की चयनसमिति ने न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए (India A) का ऐलान किया है. इस दौरे पर भारतीय जूनियर टीम दो अनाधिकारिक टेस्‍ट खेलेगी और 2 टूर मैच व 3 वनडे भी खेलेगी. वनडे व टूर मैचों के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्‍तान बनाया गया है. वहीं टेस्‍ट के लिए हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को कप्‍तानी दी गई है. फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत की सीनियर टीम में वापसी की तरफ एक कदम और बढ़ाया जब इस सलामी बल्लेबाज को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया. डोपिंग के कारण आठ महीने के प्रतिबंध के बाद पिछले महीने वापसी करने वाले पृथ्वी अच्छी फॉर्म में हैं. इस सलामी बल्लेबाज ने बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के सत्र के पहले रणजी ट्राफी मुकाबले में शानदार शतक जड़ा.


भारतीय टीम में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के रूप में स्थापित सलामी जोड़ी है लेकिन इस 20 वर्षीय बल्लेबाज को न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट श्रृंखला के लिए रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह दी जा सकती है.