ब्रेकिंग नागदा उन्हेल थाना क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा, 4 की मौक़े पर मौत कुछ घायल


रात्रि 12 बजे पीपल्या मोलू चौराहे पर वाहन क्रमांक RJ09CB7056 का एक्सीडेंट हो गया जिसमें 4 लोगो के मरने की खबर है बड़ी भीषण दुर्घटना  में 4 की मौके पर ही पर ही मौत, कार में कुछ बच्चे फसे है मौके पर पुलिस बल के साथ108 बचाव दल तैनात है साथ में राजस्व टीम भी वहां पहुंच चुकी है। कार में सवार सवारी में से चार की मौत दो गंभीर घायल को उपचार के लिए नागदा जनसेवा अस्पताल रेफर किया गया।


मृतक -कैलाशचन्द उमठ 55, चंद्रकांता  50, गजराज, करजू 
घायल - रचना, आशीष , तनीषा छोटी बच्ची