देवास (संवाददाता द्वारा)। बैंक नोट प्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा भारत के विधि निर्माता, समाज सुधारक भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 63वां महापरिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को संघ अध्यक्ष पीएल बडगोतिया एवं महासचिव गंगाराम मालवीय के नेतृत्व में बीएनपी स्थित कारखाना द्वार के समीप बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं बुद्ध वंदना कर मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक राजेश बंसल, विशेष अतिथि उप महाप्रबंधक अशोक अरोरा, नीतिन कुमार दास, विनोद कुमार महारिया, विकास सिंह आदि थे। इस अवसर पर भामसं प्रधानमंत्री एलएन मारू, राजेन्द्रसिंह बैस, कर्मचारी कांग्रेस इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप सांगते, जाहिद पठान, उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र जोशी, हरिसिंह जाटव, नितिन जाधव सुमित पाटिल, सचिन पवार, प्रफुल्ल पवार, श्रीमती नालंदा बागड़ेे, बलजीत, अनिल कुमार, सुशांत साल्वे, प्रकाश पाटील, राजेश खाटिकमारे सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी, पर्यवेक्षक, अधिकारी एवं सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरिसिंह जाटव ने किया एवं अभार गंगाराम मालवीया ने माना।
बीएनपी में डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं बुद्ध वंदना कर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया