अब इस युवा के हाथ होगी उज्जैन नगर निगम की कमान


उज्जैन (नगर प्रतिनिधि)। भोपाल में पदस्थ बेच 2013 के 34 वर्षीय आई.ए.एस.अधिकारी ऋषि गर्ग अपर आयुक्त जनजाति कार्य विकास को स्थानांतरण कर नगर पालिका निगम उज्जैन निगमायुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।