विवादित जमीन पर रामलला का पूर्ण अधिकार, मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार को नियम बनाने के आदेश


सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन दी जाएगी 


अयोध्या के विवादित स्थल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। पूरी दुनिया की नजर अयोध्या पर है। बीते महीने ही सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने इस मामले की सुनवाई पूरी की थी। बरसों से चले आ रहे इस मामले की सुनवाई 40 दिनों में पूरी की गई थी। तब से ही पूरे देश को कोर्ट के फैसले का इंतजार है, जो आज खत्म होगा। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के उन पांच जजों ने अयोध्या मामले पर फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है। अयोध्या फैसले की 10 बड़ी बातों के बारे में जानते हैं।



  • ASI की रिपोर्ट के मुताबिक खाली जमीन पर मस्जिद नहीं बनी थी।

  • पुरातत्व विभाग कि जांच को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने यह फैसला लिया है।

  • SC ने निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज।

  • निर्मोही अखाड़े से हाई कोर्ट के हिस्से को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया।

  • दांचे संरचना हिंदू सरंचना को नहीं मान सकते।

  • जमीन के तीन हिस्से किए जाने के फैसले को सही नहीं माना।

  • सुप्रीम कोर्ट ने दो पक्षकारों को ही माना।

  • सुन्नी वक्फ बोर्ड को वैकल्पिक जमीन देना जरूरी।

  • केंद्र सरकार तीन महीने में ट्रस्ट बनाए। 

  • राम जन्मभूमि न्यास को विवादित जमीन दे दी गई।