उज्जैन/नागदा। खाचरोद विधान सभा की ग्राम पंचायत फर्ना खेड़ी गांव मैं प्राचीन मंदिर भेरु बाबा का है उस स्थान पर कई सालों से मेले का आयोजन किया जाता है इस मेले के आयोजन में बड़ी संख्या में लोग आते हैं विशेष रुप से नागदा खाचरोद विधान सभा के ग्रामीण तथा वह आस-पास के सभी विधानसभा के ग्रामीण लोग आते हैं और इस मेले का बड़े हर्ष उल्लास से आनंद लेते हैं इस प्राचीन मंदिर की विशेषता यह कि जिन लोगों की कहीं मुराद पूरी ना हो व मुरादें इस मंदिर पर होती है वह जिन लोगों की बच्चों की शादियों में कोई कठिनाई होती है वह मुरादे भी पूरी होती है इस मेले के माध्यम से सभी लोगों में बड़ी उत्तेजना रहती हे इन सब को देखते हुए यहां के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस मेले की व्यवस्थाओ का ध्यान रखते हैं, सुरक्षा- स्वच्छता को लेकर विशेष रुप से यहां थी व्यवस्थाएं रहती हे लेकिन आज इस मेले के आयोजन के बाद यह मालूम हुआ कि सिर्फ यहां के जनप्रतिनिधि वह प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ मेले का आयोजन ही मैं ध्यान रहता हैं व तभी व्यवस्थाएं जोड़ते हैं इस मेले के प्रोग्राम होने के बाद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मुड़कर नहीं देखते हैं और ना ही आते हैं इस मेले के आयोजन के बाद यहां मंदिर प्रांगण वह गांव में इतनी गंदगी हो जाती है कचरे का ढेर लग जाता हैं जिससे आसपास के किसान व रहवासी परेशान होते हैं और बीमारियों का सामना करना पड़ता है सिर्फ सरपंच, सचिव लापरवाही की कमियों के कारण आज इस प्राचीन मंदिर के प्रांगण गांव में इतनी गंदगी व प्लास्टिक का ढेर लगता आया नजर इस बारे में जानकारी के लिए ग्राम पंचायत फर्ना खेड़ी के सरपंच बद्री लाल जी से बात की तो उन्होंने एक करारा जवाब दिया मैं अभी बहार हूं और समय के अनुसार आऊंगा तब देखूंगा इतना कहकर फ़ोन काट दिया और इस नागदा खाचरोद विधान सभा विकासखंड के अधिकारी जनपद सी. ओ. विजय पाल जी से फोन लगा कर बात करना चाहि तो उन्होंने व्यस्तता के कारण फोन अटेंड नहीं किया और कोई भी जवाब नहीं मिल पाया इस से मालूम होता है कि कहीं ना कहीं इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों को साकार करने की बजा धज्जियां उड़ाई जा रही है।
नागदा की ग्राम पंचायत फर्नाखेड़ी में भेरु बाबा मेले के बाद प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान सपने की उडी धज्जिया