इंदौर की गली में क्रिकेट का मजा ले रहे विराट कोहली


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंदौर पहुंच चुके हैं। विराट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद से क्रिकेट से ब्रेक पर थे। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था। इस ब्रेक के दौरान विराट अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ भूटान घूमकर और अपना 31वां जन्मदिन मनाकर आए। विराट सोमवार को इंदौर पहुंचे और मंगलवार को बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते नजर आए।



कप्तान विराट मध्यप्रदेश के इंदौर की एक रेजिडेंशियल कॉलोनी में अपने फैन्स के साथ क्रिकेट खेलते दिखे और इस दौरान काफी मस्ती भी की। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 14 नवंबर से इंदौर के होलकर स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है। खबरों की माने तो बीचोली-मर्दाना स्थित श्रीजीवेली कॉलोनी में कोहली शूटिंग के लिये पहुंचे थे। शूटिंग के बाद कोहली ने यहां बच्चों के साथ क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने अपने फैन्स के साथ सेल्फी भी ली। कोहली को देखने के लिए यहां कुछ ही देर में सकड़ों पर लोग जमा हो गए।