अगहन मास की पहली सवार आज, बैण्‍ड, घुड़सवार दल, सशस्‍त्र पुलिस बल के साथ निकलेंगे नगर भ्रमण पर राजाधिराज


उज्जैन । श्री महाकालेश्‍वर भगवान की मार्गशीर्ष (अगहन) माह की पहली सवारी आज  04 बजे को श्री महाकालेश्‍वर मंदिर से नगर भ्रमण पर निकलेगी। सवारी निकलने के पूर्व सभामंडप में शासकीय पुजारी द्वारा श्री महाकालेश्‍वर भगवान का विधिवत पूजन-अर्चन किया जावेगा। उसके पश्‍चात सवारी नगर भ्रमण के लिए रवाना होगी। सवारी में पुलिस बैण्‍ड, घुड़सवार दल, सशस्‍त्र पुलिस बल के जवान आदि के साथ महाकाल मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार कहारवाडी होते हुए रामघाट क्षिप्रातट पहुंचेगी, वहां मॉ क्षिप्रा के जल से पूजन-अर्चन पश्‍चात भगवान महाकाल की सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोड की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्‍यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी। मार्गशीर्ष माह की अन्तिम सवारी 25 नवम्‍बर सोमवार को शाही सवारी के रूप में निकाली जावेगी।