विष्णु सागर में कुत्ते ने मारा राष्ट्रीय पक्षी


उज्जैन । उज्जैन नगर निगम द्वारा यूँ तो इन दिनों शहर की सफाई और आवारा पशु से मुक्त रखने हेतु कई कार्य किये जा रहे है, लेकिन शहर के बीच बने पर्यटन स्थल विष्णु सागर में इन दिनों कुत्तो का आतंक देखा जा रहा है।
स्थानीय रहवासियों द्वारा बताया गया की पास ही में रहने वाले व्यक्ति की खेती की जमीन है जहां उसने कई कुत्ते पाल रखे है, यही कुत्ते विष्णु सागर में आने-जाने वाले लोगो पर भी हमला कर देते है। इसी तरह आज विष्णु सागर में एक मोर जब दोपहर के समय गेट के समीप आया तो कुत्तो ने उस पर हमला कर उसे मार दिया। जब वहां घूमने आए कृतार्थ शर्मा ने देखा तो कुत्तो को भगाया और डायल 100 पर उसकी सूचना दी। डायल 100 मौके पर आई और जवान जितेंद्र शर्मा ने  वन विभाग की टीम को सूचित किया। वन विभाग की टीम मौके पर आकर मृत मोर के शव को अपने साथ ले गई साथ ही मोर के शव के पोस्टमार्टम के बाद बतायेगी की कुत्ते के हमले से मोर की मौत हुई या बारिश की वजह से।