ग्रामीण ने देखते ही पुलिस को की खबर
उज्जैन/तराना । तराना नगर से 5 किलोमीटर दूर के ग्राम भूखी के पास एक युवती एक युवक की लाश ग्रामीण ने देखी देखते ही पुलिस थाना कायथा वह तराना की खबर खबर लगते ही थाना प्रभारी दौलत सिंह एस आई हुकम सिंह सोलंकी सिपाही ओमप्रकाश के साथ पूरा मामला लेकर घटनास्थल की ओर रवाना हुए तराना से एसडीओपी रविंद्र बोयत थाना प्रभारी पुलिस दल के साथ पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी क नेश भी घटनास्थल पर पहुंच गए कायथा थाने के अंतर्गत यह घटनाक्रम हुआ थाना प्रभारी दौलत राम एस आई हुकम सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक योगेश पिता नानूराम चंदेल उम्र 21 लगभग मृतिका सीमा बाई पति कमल निवासी खंभों खेड़ी उम्र 30 वर्ष के लगभग मृतक एव योगेश एवं सीमा बाई के हाथ एक दूसरे से बंधे हुए थे पास में ही कीटनाशक दवाई इसी पड़ी हुई थी प्रथम दृष्टा यह आत्महत्या का मामला लग रहा है परंतु पूरी जांच करने के बाद ही पूर्ण रूप से घटना का खुलासा हो पाएगा वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशानुसार दोनों की लाश तराना सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम हेतु भेजी गई है जहां पर पोस्टमार्टम के पश्चात ही अन्य कोई बात सामने आएगी इस संदर्भ में परिजन भी अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है