शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के क्रम मे.....
कचरा, पन्नी बीनने वालों से निगम लेगा स्वच्छता में सहयोग
उज्जैन (नगर प्रतिनिधि)। शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के क्रम में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल विभिन्न प्रकार के उपाय अपना रही हैं गत दिवस आपने निर्देशित किया कि कचरा और पन्नी बीनने वालों की स्वच्छता में भूमिका निर्धारित की जा कर उन्हें भी अवसर प्रदान करते हुए उनका सहयोग प्राप्त किया जाए । इसी तारतम्य में नगर निगम उपायुक्त संजेश गुप्ता और योगेन्द्र पटेल ने एक समझाईशी प्रोग्राम/ बैठक आयोजित की।
इस बैठक में विभिन्न क्षैत्रों के पन्नी बीनने वालों से स्वच्छता के संबंध में चर्चा की गई, उन्हें स्वच्छता मिशन से अवगत कराते हुए निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की मंशा अनुसार निगम की अपेक्षा से अवगत कराया। उन्हें बताया गया कि वे कचरा पृथकीकरण और एकत्रिकरण कार्य में निगम को सहयोग करते हुए स्वयं भी लाभान्वित हो सकते हैं। उन्हें कचरे से खाद बनाने इत्यादि के लिये प्रेरित किया जा कर इस बात पर राजी किया गया कि वे इस प्रोजेक्ट के माध्यम से छोटे मोटे व्यवसाय से स्वयं को जोड़ सकते हैं। इससे जहां एक ओर उनकी स्थिति में सुधार होगा वहीं स्वच्छता मिशन में शहर को उनका सहयोग भी मिल सकेगा।